गारु: लातेहार जिले के गारु थाना क्षेत्र के कांड संख्या 32/2021 में दर्ज हत्या के मामले में फरार आरोपी जोहन ब्रिजिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी पारस मनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने न्यायालय के आदेशानुसार आरोपी के घर पर विधिवत इश्तेहार चिपकाया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
आरोपी जोहन ब्रिजिया, पिता स्व. सूरजन ब्रिजिया, ग्राम छतन टोला, मरोमार, थाना गारु, जिला लातेहार का निवासी है।और लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर है। कानून का दबाव बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पु.ओ.नि. राजीव रंजन और पु.ओ.नि. इंद्रदेव राम एव स.अ.नि. ईमानुएल टुडू की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। पुलिस टीम ने आरोपी के घर और सार्वजनिक स्थानों पर इश्तेहार चिपकाकर ग्रामीणों को सूचना देने के लिए प्रेरित किया।
थाना प्रभारी पारस मनी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जोहन ब्रिजिया जल्द आत्मसमर्पण नहीं करता, तो कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा और न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।