रांची: बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि बीजेपी विधायकों के न्याय का हवाला देकर ये नेता विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे थे। इस बीच बीजेपी युवा मोर्चा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की।
फोटो: धरना पर बैठे रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, बलराम सिंह उमेश यादव समेत अन्य नेता
बता दें कि इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पानी का बोतल लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे नाराज बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे हैं, जो विधानसभा के अंदर हैं। अपनी मांगों को लेकर बीजेपी के विधायक अभी तक सदन के अंदर बैठे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के बात करने के बाद भी विधायक नहीं हिले। वो अपने मांगों पर अभी तक अड़े हैं। वहीं दूसरी ओर विधायक के निकलने बाद मेन गेट पर मार्शलों ने ताला लगा दिया था।