---Advertisement---

रांची: बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, विधानसभा के बाहर बैठे थे धरना पर

On: July 31, 2024 4:47 PM
---Advertisement---

रांची: बीजेपी युवा मोर्चा के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें कि बीजेपी विधायकों के न्याय का हवाला देकर ये नेता विधानसभा के बाहर धरना पर बैठे थे। इस बीच बीजेपी युवा मोर्चा ने हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी की।

फोटो: धरना पर बैठे रांची महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, केके गुप्ता, बलराम सिंह उमेश यादव समेत अन्य नेता

बता दें कि इससे पहले बीजेपी के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह पानी का बोतल लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। वे नाराज  बीजेपी विधायकों से मिलने पहुंचे हैं, जो विधानसभा के अंदर हैं। अपनी मांगों को लेकर बीजेपी के विधायक अभी तक सदन के अंदर बैठे हैं। सीएम हेमंत सोरेन के बात करने के बाद भी विधायक नहीं हिले। वो अपने मांगों पर अभी तक अड़े हैं। वहीं दूसरी ओर विधायक के निकलने बाद मेन गेट पर मार्शलों ने ताला लगा दिया था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now