7वें पीआरसी के अनुरूप विशेष सुविधा/भत्ता देने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने पर पुलिस कर्मचारी संघ ने सीएम का जताया आभार

On: November 5, 2023 4:23 PM

---Advertisement---
झारखंड वार्ता
◆ झारखंड जगुआर के पुलिसकर्मियों को 7वें पीआरसी के अनुरूप विशेष सुविधा /भत्ता देने के प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने पर झारखंड चतुर्थवर्गीय पुलिस कर्मचारी संघ, झारखंड जगुआर ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का किया जोरदार स्वागत और अभिनंदन, जताया आभार
◆ मुख्यमंत्री ने कहा- आप राज्य की जनता की सेवा करें, सबके हितों का ध्यान सरकार रखेगी।
● सरकार सभी को एक नज़र से देखती है
● सभी के लिए सरकार की सोच और कार्यशैली एक जैसी
● समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है सरकार
रांची:- झारखंड जगुआर में कार्यरत पुलिसकर्मियों को 7वें पीआरसी के आलोक में विशेष सुविधा /भत्ता को पुनरीक्षित करने के प्रस्ताव को राज्य मंत्रिपरिषद से मंजूरी मिलने पर झारखंड चतुर्थ वर्गीय पुलिस कर्मचारी संघ, झारखंड जगुआर ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आभार जताया है। आज ढोल-नगाड़े के साथ मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय पहुंचकर उन्होंने मुख्यमंत्री का जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया।
आईएएस हो या चतुर्थवर्गीय कर्मचारी, सभी मेरे लिए एक समान
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आईएएस हो या चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी। हमारे लिए सभी एक समान है। यह सरकार सभी को एक नज़रिये से देखती है। आप सभी सरकार के आंख, नाक और कान है । आप राज्य की जनता की सेवा करें। सबके हितों का ध्यान सरकार रखेगी।
सभी वर्ग के लिए कर रहे हैं काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी वर्ग के लोगों के हित में सरकार काम कर रही है । उनकी समस्याओं को यथासंभव दूर कर रही है। उनके चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास लगाकर जारी है। मैं यह तो दावा नहीं कर सकता कि सभी चीज़े सही हो गई है, लेकिन इसकी शुरुआत जरूर है । मुझे पूरी उम्मीद और आशा है कि हमारी सरकार पूरी व्यवस्था को व्यवस्थित कर लेंगे।
हमारी जितनी जिम्मेदारी है, उतनी आपकी भी है
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों के प्रति हमारी जितनी जिम्मेदारी है उतनी जिम्मेदारी आपकी भी है। आप पूरी मानवता और संवेदना के साथ आम नागरिकों की सेवा करें। मेरा आपसे कहना है कि सरकार की जो सोच है, उसे पूरा करने की दिशा में आगे बढ़े।
सभी के चेहरे पर खुशियां, मुस्कान लाने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर चेहरे पर खुशी और मुस्कान लाने का हम प्रयास कर रहे हैं। हमारी सोच और कार्यशैली एक समान है। यह सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास कर रही है। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है, क्योंकि आपकी नियुक्ति इसलिए हुई है कि आप आम नागरिकों के लिए काम करें। मानवता और संवेदनशीलता का परिचय दें। आप पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करें, जो भी कमियां होगी, उसे दूर करने का प्रयास करेंगे।
आम लोगों की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझ कर कम करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज के हर वर्ग और हर तबके के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार पहुंच रही है। मेरा आपसे कहना है कि किसी गरीब और जरूरतमंद के चेहरे पर जब मायूसी दिखती है तो उसे कितना तकलीफ होगा, इसे हम सभी को समझना चाहिए। आप आम जनता की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझ कर कम करें तो निश्चित तौर पर हम उनकी तकलीफों को दूर कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकते हैं।
मुख्यमंत्री जी अपनी कार्यशैली से हमारे दिलों तक पहुंचे हैं
इस अवसर पर झारखंड चतुर्थ वर्गीय पुलिस कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन जी की सरकार जो कहती है, वह करती है। आप अपने कार्यों से हमारे दिलों में पहुंचे हैं। इस अवसर पर झारखंड पुलिस चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ, झारखंड जगुआर के अध्यक्ष श्री जीतराम स्वांसी, उपाध्यक्ष श्री श्रवण कुमार रवि, शाखा मंत्री श्री विकास, कोषाध्यक्ष श्री रणधीर सिंह छेत्री, संगठन मंत्री श्री समीर महतो, मुख्यालय प्रतिनिधि श्री अभिषेक तिवारी एवं कार्यालय मंत्री श्री आशीष रंजन समेत संघ के तमाम सदस्य मौजूद थे।