सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में सोमवार तड़के पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। लंभुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ–वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित दियरा ओवरब्रिज के पास पुलिस चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान तालिब उर्फ आजम खान (26 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गोरिया गांव का निवासी था। यह कार्रवाई लखीमपुर खीरी और सुल्तानपुर पुलिस की संयुक्त टीम की सफलता है।
शातिर अपराधी था तालिब, दर्ज थे 17 गंभीर मुकदमे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार तालिब बेहद शातिर अपराधी था और उस पर सामूहिक बलात्कार समेत कुल 17 गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। उस पर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था और वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़
जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तालिब लंभुआ इलाके से गुजरने वाला है। इस सूचना के आधार पर लखीमपुर खीरी और स्थानीय पुलिस ने जाल बिछाया और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। सोमवार सुबह करीब 6 बजे संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें तालिब मारा गया। मुठभेड़ के बाद क्षेत्र में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अपराध पर सख्त रुख
इस मुठभेड़ को राज्य में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।














