---Advertisement---

पंजाब में BJP के पूर्व मंत्री के घर पर ग्रेनेड अटैक, जांच में जुटी पुलिस

On: April 8, 2025 5:04 AM
---Advertisement---

जालंधर: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर सोमवार देर रात एक आतंकी हमला हो गया। बताया जा रहा है कि उनके घर पर ग्रेनेड फेंका गया है। राहत की बात ये है कि कालिया और उनके परिवार को कोई शारीरिक क्षति नहीं पहुंची।

बताया जा रहा है कि तीन से चार युवक एक ई-रिक्शा में सवार होकर आए और घर के पास विस्फोटक फेंककर फरार हो गए। विस्फोटक घर के अंदर उनकी कार के पास गिरा, जिससे घर की खिड़कियां और कार की शीशे टूट गए। धमाके की आवाज सुनकर कालिया नींद से जागे और तुरंत बाहर आए। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें लगा कि उनके जनरेटर में विस्फोट हुआ है, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें एहसास हुआ कि यह ग्रेनेड विस्फोट हो सकता है। धमाके के चलते घर के मुख्य द्वार के पास स्थित एक साइड दरवाजा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस आयुक्त मनप्रीत सिंह और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि आरोपी ई-रिक्शा से आया था और भागते समय भी उसी वाहन का इस्तेमाल किया।

जानकारी के अनुसार, पूर्व मंत्री कालिया के पास पंजाब पुलिस की सुरक्षा है। उन्हें पंजाब सरकार ने 4 गनमैन अलॉट किए हैं। कालिया के सुरक्षा इंचार्ज निशान सिंह हैं, जोकि हमले के तुरंत बाद बाहर आ गए थे। हमला पंजाब में जालंधर के सबसे प्रमुख शास्त्री मार्केट चौक के पास रात करीब 1.03 से 1.07 के बीच में हुआ। बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर हमला हुआ, वहां से 50 मीटर दूर पीसीआर टीम 24 घंटे तैनात रहती है और महज 100 मीटर दूर पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-3 भी है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस घटना को एक गंभीर साजिश के रूप में देख रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now