---Advertisement---

दिल्ली: CRPF स्कूल के पास ब्लास्ट, वाहनों और घरों के शीशे टूटे, जांच में जुटी पुलिस

On: October 20, 2024 5:59 AM
---Advertisement---

Blast In Delhi: सोमवार को दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में जोरदार धमाका सुना गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह ब्लास्ट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) स्कूल की दीवार के पास हुआ। ब्लास्ट के तुरंत बाद धुएं का बड़ा गुबार देखा गया। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग को ब्लास्ट से पहले इसकी सूचना मिली थी। दिल्ली पुलिस कॉल की जांच में जुटी है।

सुबह करीब 7:50 बजे दमकल विभाग को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया। ब्लास्ट की वजह से आसपास खड़ी गाड़ियों और घरों के शीशे भी टूट गए हैं। बताया गया है कि सीआरपीएफ स्कूल के पास कई दुकानें भी हैं, इसलिए संभावना जताई जा रही है कि यह धमाका किसी सिलेंडर ब्लास्ट का परिणाम हो सकता है।

रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने कहा कि धमाके की असली वजह जानने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस प्रकार का विस्फोट था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञों की एक टीम घटना की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। क्राइम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते मामले की जांच में जुटी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now