---Advertisement---

चाईबासा: बिहार के 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: October 9, 2024 4:14 PM
---Advertisement---

चाईबासा: अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र जतरमा में बिहार के 3 लोगों की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि बकरी चोरी के शक में तीनों को पीट-पीटकर मार डाला गया। मृतकों की पहचान शिवहर जिले के कोल्हुआ ठीकाहा निवासी राकेश कुमार (26), रमेश कुमार (22) और मोतिहारी जिले के पताही निवासी तुलसी कुमार (24) के रूप में की गई है. राकेश और रमेश दोनों सगे भागे थे। ये तीनों लोग जतरमा के बंद गांव में रहकर फेरी का काम करते थे। वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रविवार को तीनों बाइक से फेरी के लिए निकले थे। इसी दौरान जतरमा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बकरी चोरी के आरोप में पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही ईंट-पत्थर से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई। रविवार को तीनों घर नहीं लौटे तो सोमवार को परिजनों ने तलाश शुरू की। जिसके बाद मंगलवार को तीनों का शव नदी किनारे से बरामद किया गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now