---Advertisement---

रांची: जमीन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: December 15, 2024 10:30 AM
---Advertisement---

रांची: राजधानी के नामकुम थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी मधु राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और गोली मारने वाले अपराधियों की तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार नामकुम के कवाली में अपराधियों ने 12 राउंड फायरिंग की। इस गोलीबारी में अपराधियों ने मधु राय नाम के व्यक्ति को निशाना बनाया है। मधु राय स्कूटी से जा रहा था। इसी दौरान कवाली में घात लगा कर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोली बारी के बाद मधु राय स्कूटी सहित सड़क पर ही गिर गए। घटना के वक्त आसपास मौजूद लोग और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस इस एंगल से भी जांच में जुट गई है कि अपराधियों ने जमीन कारोबार में हुए किसी विवाद को लेकर हत्या की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now