ख़बर को शेयर करें।

RBI Bomb Threat: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की आधिकारिक वेबसाइट पर बैंक को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी भरा ईमेल आधिकारिक वेबसाइट गुरुवार (12 दिसंबर 2024) को मिला है। ये मेल रूसी भाषा में मिला है। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद माता रमाबाई अंबेडकर (एमआरए) मार्ग पुलिस स्टेशन में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। अधिकारियों ने ईमेल की उत्पत्ति और इसमें शामिल अपराधियों का पता लगाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है कि आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इससे पहले पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक के कस्टम केयर नंबर पर कॉल करके आरबीआई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। कॉल करने वाले ने खुद को लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताया था।