---Advertisement---

दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

On: August 20, 2025 11:45 AM
---Advertisement---

Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को करीब 50 स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों में डर और दहशत फैल गई। सुरक्षा कारणों से कई स्कूलों ने अपने परिसर खाली कराए और कुछ ने तुरंत ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दीं।


दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, सुबह 7:40 बजे मालवीय नगर के एसकेवी और 7:42 बजे आंध्रा स्कूल में धमकी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला।

घटना के बाद बच्चों के परिजन घबराए और स्कूल प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कदम उठाए। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी देने वाले ईमेल कहां से भेजे गए और इसके पीछे कौन लोग हैं।

यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। उस समय धमकी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों के नाम शामिल थे। सुबह 7 बजे स्कूलों के अंदर विस्फोटक होने की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया।

इतना ही नहीं, 18 जुलाई को दिल्ली और बेंगलुरु में 80 से अधिक स्कूलों को बम धमकी दी गई थी। लगातार हो रही इन धमकियों ने स्कूलों के संचालन और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।

पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों से प्रभावित न हों और किसी भी संदिग्ध ईमेल या संदेश की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

अभी तक धमकी देने वालों का पता नहीं चल पाया है, और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now