दिल्ली के 50 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

On: August 20, 2025 11:45 AM

---Advertisement---
Bomb Threat: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम धमकी मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को करीब 50 स्कूलों को ईमेल के जरिए धमकी मिली, जिससे बच्चों और उनके अभिभावकों में डर और दहशत फैल गई। सुरक्षा कारणों से कई स्कूलों ने अपने परिसर खाली कराए और कुछ ने तुरंत ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दीं।
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, सुबह 7:40 बजे मालवीय नगर के एसकेवी और 7:42 बजे आंध्रा स्कूल में धमकी की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं और तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि तलाशी में किसी भी तरह का विस्फोटक नहीं मिला।
घटना के बाद बच्चों के परिजन घबराए और स्कूल प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए तत्काल कदम उठाए। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि धमकी देने वाले ईमेल कहां से भेजे गए और इसके पीछे कौन लोग हैं।
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 18 अगस्त को दिल्ली के 32 स्कूलों को इसी तरह की धमकी मिली थी। उस समय धमकी में दिल्ली पब्लिक स्कूल, मॉडर्न कॉन्वेंट और श्रीराम स्कूल जैसे प्रतिष्ठित स्कूलों के नाम शामिल थे। सुबह 7 बजे स्कूलों के अंदर विस्फोटक होने की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं, लेकिन तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं पाया गया।
इतना ही नहीं, 18 जुलाई को दिल्ली और बेंगलुरु में 80 से अधिक स्कूलों को बम धमकी दी गई थी। लगातार हो रही इन धमकियों ने स्कूलों के संचालन और छात्रों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अपील की है कि वे अफवाहों से प्रभावित न हों और किसी भी संदिग्ध ईमेल या संदेश की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
अभी तक धमकी देने वालों का पता नहीं चल पाया है, और सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं।