---Advertisement---

केंद्रीय मंत्री संजय सेठ को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

On: July 26, 2025 12:49 PM
---Advertisement---

रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से सांसद संजय सेठ को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें शुक्रवार को फोन कॉल के जरिए दी गई, जब वे लद्दाख के द्रास में आयोजित कारगिल विजय दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।

मिली जानकारी के अनुसार, किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी। मंत्री ने इस धमकी की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारी कॉल की लोकेशन और नंबर ट्रेस करने में जुटे हैं। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि जल्द ही कॉल करने वाले की पहचान कर ली जाएगी और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब रक्षा राज्य मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी दिसंबर 2024 में उन्हें ऐसा ही एक धमकी भरा मैसेज प्राप्त हुआ था। सेठ संसद के सत्र में थे और उसी दौरान उन्हें यह धमकी भरा मैसेज मिला। इस मैसेज के जरिए सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। संजय सेठ ने तुरंत इस मैसेज की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी थी जिसके बाद दिल्ली और रांची पुलिस ने टेकनिकल सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस आरोपी का नाम मिन्हाजुल अंसारी था और यह रांची में स्थित कांके का रहने वाला था। मामले की जांच के दौरान सामने आया था कि अंसारी ने यह पूरी साजिस अपनी बेटी के आशिक को फंसाने के लिए चली थी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now