---Advertisement---

लातेहार में ग्राम प्रधान की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

On: April 15, 2025 6:03 AM
---Advertisement---

लातेहार: जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र के मुर्गीडीह गांव में रविवार की देर शाम ग्राम प्रधान बाल गोविंद सिंह (80) की अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी। उनका शव घर से कुछ दूरी पर बरामद किया गया। घटनास्थल से ही चाकू भी बरामद किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सोमवार को लातेहार सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। मृतक के बेटे पंचायत सचिव आत्मा सिंह ने बताया कि उनके पिता शाम को अपने मवेशियों को खेत से वापस लाने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने बताया कि रात में उसके पिता का शव घर से कुछ मीटर की दूरी पर मिला।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now