पलामू: जिले के रेहला थाना क्षेत्र अंतर्गत बी मोड़ के पास बुधवार को एक घर से महिला का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान आरती देवी के रूप में हुई है। शव की हालत और आरती के चेहरे पर मिले चोट के निशानों के आधार पर हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही रेहला थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, आरती देवी की शादी करीब 25 साल पहले गढ़वा जिले के वंशीधर नगर में हुई थी। लगभग 10 साल पूर्व उनके पति का निधन हो गया था। जिसके बाद वह अपने मायके पलामू में आकर रहने लगी थी। माता-पिता की मृत्यु के बाद आरती घर में अकेली रहती थी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से आरती को किसी ने नहीं देखा था। इसी बीच आज बुधवार की सुबह जब उसके घर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने रेहला पुलिस को इसकी सूचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरती के घर पहुंची तो दरवाजा खुला मिला। घर के अंदर जाने पर आरती का शव जमीन पर पड़ा मिला। शव पूरी तरह से फूला हुआ था और उससे दुर्गंध आ रही थी। घटना की सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरती देवी के संपर्क में हाल के दिनों में कौन-कौन लोग थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।