---Advertisement---

सिसई: रामनवमी को लेकर पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च

On: April 4, 2025 4:04 PM
---Advertisement---

मदन साहु

सिसई (गुमला): रामनवमी पर्व के दौरान शांति-सुरक्षा व विधि व्यवस्था कायम रखने को लेकर स्थानीय पुलिस -प्रशासन के द्वारा शुक्रवार शाम फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड, बसिया रोड होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर और वापस थाना परिसर पहुंची।

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने और आपसी भाईचारा के साथ रामनवमी पर्व मनाने,अफवाहों पर ध्यान नहीं देने, असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों, शांति व सौंदर्य माहौल बिगाड़ने वालों, असामाजिक तत्वों की जानकारी तत्काल प्रशासन को देने की अपील की।

इस मौके पर सिसई बीडीओ रमेश कुमार यादव, सीओ नितेश रौशन खलखो, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, सीआई दिलीप कुमार सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now