---Advertisement---

रूप ज्वेलर्स लूटकांड में पुलिस को मिली सफलता, 1 अपराधी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

On: February 18, 2024 11:15 AM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- विगत 13 फरवरी को गढ़ देवी मंदिर के समीप स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने सोने-चांदी के करीब 3.8 किलोग्राम के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। मामले के उद्भेदन हेतु गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी टीम का गठन किया। अपराधियों के धर-पकड़ के लिए बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन अपराधी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। इसी क्रम में नगवा मोहल्ला स्थित मथुरा बांध शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित एक कमरे में जब छापेमारी की गई तब वहां से लूटकांड में शामिल एक अपराधी प्रदीप डोम को दबोच लिया गया। वहीं दो अन्य अपराधी बुकी सोनी और अजित साव उर्फ छोटू, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए अपराधी प्रदीप डोम के पास से लुट के कुछ गहने, तीन हथियार, गोली और कुछ पैसे बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधी प्रदीप डोम का आपराधिक इतिहास रहा है। तदोपरांत पुलिस को आज फिर सूचना मिली कि मथुरा बांध के करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन के किनारे अरहर के खेत में एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उक्त स्थान से सोने के आभूषण, हथियार, गोली और एक कीपैड मोबाइल बरामद कर लिया गया।

बरामद सामान की विवरणी

काफी मात्रा में विभिन्न ग्रह रत्न

सोने एवं हीरे के आभूषण

कृत्रिम सोने जैसा आभूषण

देसी कट्टा – 2 पीस

3.15 बोर के 3 कारतूस

7.65 के दो देसी पिस्तौल

7.65 के तीन गोली

एक कीपैड मोबाइल

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:धोखाधड़ी और मारपीट के मामले में निषाद परिवार के 10 सदस्यों के खिलाफ न्यायालय ने लिया संज्ञान

जुगसलाई और परसुडीह में यातायात समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से मिली सेवा ही लक्ष्य संस्था,7 सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: खौफनाक कांड, 50 वर्षीय व्यक्ति ने 7 वर्षीय नाबालिग का किया रेप, गंभीर

कोयला चोरी मामले में ईडी का एक्शन, धनबाद में कई ठिकानों पर छापेमारी

कोडीन कफ सिरप मामले में ईडी की कई शहरों में रेड, रांची के तुपुदाना में भी छापेमारी

प०बंगाल:सीएम ममता का आरोप डेढ़ करोड़ मतदाताओं का नाम हटाने का दबाव, एक भी पात्र मतदाता का नाम कटा तो वह अनिश्चितकालीन धरना पर बैठेगी