ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज़

गढ़वा:- विगत 13 फरवरी को गढ़ देवी मंदिर के समीप स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटकांड को अंजाम दिया गया था। अपराधियों ने सोने-चांदी के करीब 3.8 किलोग्राम के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। मामले के उद्भेदन हेतु गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने एक एसआईटी टीम का गठन किया। अपराधियों के धर-पकड़ के लिए बिहार, उत्तरप्रदेश और झारखंड के विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन अपराधी बार-बार अपना ठिकाना बदल रहे थे। इसी क्रम में नगवा मोहल्ला स्थित मथुरा बांध शिव मंदिर के प्रांगण में स्थित एक कमरे में जब छापेमारी की गई तब वहां से लूटकांड में शामिल एक अपराधी प्रदीप डोम को दबोच लिया गया। वहीं दो अन्य अपराधी बुकी सोनी और अजित साव उर्फ छोटू, पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पकड़े गए अपराधी प्रदीप डोम के पास से लुट के कुछ गहने, तीन हथियार, गोली और कुछ पैसे बरामद किए गए। गिरफ्तार अपराधी प्रदीप डोम का आपराधिक इतिहास रहा है। तदोपरांत पुलिस को आज फिर सूचना मिली कि मथुरा बांध के करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन के किनारे अरहर के खेत में एक काले रंग का बैग पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा उक्त स्थान से सोने के आभूषण, हथियार, गोली और एक कीपैड मोबाइल बरामद कर लिया गया।

बरामद सामान की विवरणी

काफी मात्रा में विभिन्न ग्रह रत्न

सोने एवं हीरे के आभूषण

कृत्रिम सोने जैसा आभूषण

देसी कट्टा – 2 पीस

3.15 बोर के 3 कारतूस

7.65 के दो देसी पिस्तौल

7.65 के तीन गोली

एक कीपैड मोबाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *