मझिआंव: सीएसपी संचालकों व स्वर्ण व्यवसायियों के साथ सुरक्षा को लेकर पुलिस की बैठक

On: April 15, 2025 3:14 AM

---Advertisement---
मझिआंव (गढ़वा): मझिआंव थाना परिसर में साइबर क्राइम एवं अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी द्वारा स्वर्ण व्यवसाईयों एवं सीएसपी संचालकों के बीच बैठक बुलाई गई.
बैठक में व्यवसाईयों को सचेत करते हुए थाना प्रभारी श्री तिवारी ने बताया कि इन दिनों पूरे पलामू प्रमंडल में स्वर्ण व्यवसाईयों एवं सीएसपी संचालकों से लूट एवं छिनतई की घटना में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने बताया कि उड़ीसा राज्य के गंजाम जिला जो अब समुद्र में डूब चुका है,इस जिले के अधिकांश लोग अपराधी प्रवृत्ति के हो गए हैं और वह चारों तरफ गैंग बनाकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं.वे ताक में रहते हैं जब आप दुकान खोलकर अपना झोला या बैग रखकर अगरबत्ती दिखाते हुए लापरवाह हो जाते हैं,या दुकान बंद कर घर जाने लगते हैं, इस दौरान वे तेजी से झपट्टा मारकर झोला छीनते हैं तथा भागते हैं. इस दौरान एक अपराधी पहले से ही एक बाइक स्टार्ट कर रखे रहते हैं और तेज रफ्तार से भाग जाते हैं. रमना में इस तरह की तीन घटना हो चुकी है. थाना प्रभारी द्वारा व्यवसाईयों को कई अपराधियों के फोटो भी दिखाए और बोले कि जैसे ही यह आपकी दुकान में सामान लेने के बहाने से तो घुसे तो उन्हें तत्काल पकड़ लें और पुलिस को फोन करें.उन्होंने व्यवसाइयों को अपना मोबाईल नम्बर भी उपलब्ध कराया. साथ ही व्यवसाईयों को साइबर फ्रॉड के बारे में भी जानकारी दी गई और बताया गया कि अनजान नम्बर से कोई भी लिंक आए तो उसे ना खोलें और किसी पर भी अनजान नंबर पर वीडियो कॉल से बात ना करें.तथा किसी मैसेज में अगर APK लिखा हुआ किसी तरह का भी मैसेज आये तो उस भेजने वाले के बारे में पुलिस को बतावें. आप जैसे ही उस मैसेज को खोलेंगे उसी समय आपके मोबाइल का कंट्रोल मैसेज भेजने वाले के हाथ में चला जायेगा और मोबाइल हैक हो जायेगा तथा आपका सारा एकाउंट खाली हो जायेगा.
थाना परिसर में हुई बैठक के दौरान व्यवसाईयों ने नगर पंचायत प्रशासन के प्रति आक्रोश जताते हुए कहा कि नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कई तरह के टैक्स व्यवसाईयों से वसूल किया जा रहे हैं. लेकिन सुविधा नगण्य है. व्यवसाईयों ने कहा कि अगर नगर पंचायत प्रशासन बाजार क्षेत्र के प्रत्येक चौक चौराहों पर सीसीटीवी लगा देता है तो इससे अपराधियों के घर पकड़ करने में पुलिस को सहूलियत होगी.तथा अपराधियों को भी अपराध करने से पहले सोचना पड़ेगा.और उनमें भय व्याप्त होगा.इस मांग पर थाना प्रभारी श्री तिवारी द्वारा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार से दूरभाष पर बात कर स्थिति से अवगत कराया गया. इसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि सीसीटीवी लगाने का प्रपोजल चल रहा है जल्द ही बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी की व्यवस्था कर दी जाएगी.
थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि अगर किसी को भी किराए पर रहने के लिए मकान दे रहे हैं तो उसे व्यक्ति की थाना में बिना वेरिफिकेशन करवाये मकान न दें. क्योंकि कई बार देखा गया है कि अपराधी तत्वों के लोग जाली आधार कार्ड या दस्तावेज दिखाकर किराए पर मकान हासिल कर लेते हैं और रेकी कर अपराध को अंजाम देते हैं.
उपस्थित व्यवसाई
मारुतिनंदन सोनी, संजय कमलापुरी,वीरेंद्र सोनी, शिव सोनी, अखिलेश सोनी, शक्ति सोनी, बासुकीनाथ सोनी, बबलू सोनी, दिनेश सोनी, कार्तिक सोनी, अमरनाथ सोनी, रमाशंकर सोनी, मुन्ना सोनी, पप्पू सोनी,आशीष सोनी, वीरेंद्र कुमार सिंह, दिवाकर सिंह, तेजवंत कुमार दुबे,अभिजीत सिंह, पप्पू जायसवाल, रंजीत कुमार, दिलदार जयसवाल उपस्थित थे.