---Advertisement---

चाईबासा:नक्सलियों के खिलाफ पुलिस को एक बार फिर बहुत बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्फोटक हथियार कारतूस बरामद

On: March 13, 2025 1:34 PM
---Advertisement---

चाईबासा: नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ज्वाइंट ऑपरेशन में नक्सलियों के संपूर्ण खात्मे अभियान में बड़ी सफलता मिलने की खबर है। नक्सलियों के भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार के अलावा कारतूस भी बरामद किए जाने की खबर है। ये हथियार भाकपा नक्सली संगठन के बताए जा रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम सरजामबुरू, जीम्कीइकीर के आस-पास जंगलों में सुरक्षा बलों को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार रखे गए हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, CRPF 197 BN, और अन्य सुरक्षा बलों की टीम ने हिस्सा लिया.

सुरक्षा बलों ने नक्सल डम्प से कई महत्वपूर्ण सामानों को बरामद किया. जिनमें पिस्तौल के साथ मैगजीन, पैक्ड विस्फोटक, डेटोनेटर, कार रिमोट, रिमोट बैटरी, कटर मशीन, इलेक्ट्रिक वायर, और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल हैं. इस दौरान बरामद विस्फोटक सामग्री को बम निरोधक दस्ता के मदद से तत्काल नष्ट किया गया.

बरामद सामग्री :

01 पिस्तौल के साथ मैगजीन

07 बॉक्स पैक्ड विस्फोटक

05 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर

250 नॉन-इलेक्ट्रिक डेटोनेटर

10 कार रिमोट

20 रिमोट बैटरी

07 प्लास्टिक कंटेनर विस्फोटक के साथ

01 कटर मशीन

01 बंडल इलेक्ट्रिक वायर

35 स्टील टिफिन

01 बंडल कॉर्टेक्स

30 स्विच मैकेनिज्म

नक्सली पर्चे और कागजात

इस अभियान में शामिल टीमों में चाईबासा जिला पुलिस, कोबरा 209 BN, झारखंड जगुआर, और सीआरपीएफ के विभिन्न बटालियनों के जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यह कार्रवाई नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान का हिस्सा है, जो राज्य में नक्सल गतिविधियों को समाप्त करने के लिए लगातार चल रही है.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now