सिल्ली :- राहे प्रखंड के सिल्ली थाना अंतर्गत पोगड़ा रंगामाटी में अवैध बालू खनन जोरों पर किया जा रहा है। वहीं बालू माफिया बेख़ौफ़ होकर रात के अंधेरे में राढ़ू नदी से बालू जेसीबी के द्वारा उठाया करते हैं और यह बालू ऊंचे दामों में रांची रामगढ़ आदि जगहों पर भेजा जाता है। बालू माफिया बेख़ौफ़ होकर अपने धंधा में संलिप्त है। इस संबंध में राहे सीओ से पूछने पर उन्होंने कहा कि कारवाई अभी चल रही है। जिसमें सिल्ली थाना में तीन टर्बो जप्त किया गया है बाकी ट्रैक्टर का पता तक नहीं चल पाया है।
अवैध बालू खनन को लेकर पुलिस ने की छापेमारी तीन टर्बो किया जब्त








