पलामू: राशन दुकान से भारी मात्रा में अंग्रेजी व देशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया को सूचना मिली कि सर्वोदय स्कूल सतबरवा के आगे एक राशन दुकान है, जिसमें अवैध रूप से अंग्रजी शराब की बिक्री हो रही है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया के द्वारा एक टीम का गठन किया गया एवं आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। उक्त टीम के सर्वोदय स्कूल के आगे पहुँचा तो देखा कि एक किराना दुकान के पास कुछ लोग भीड़ लगाकर बैठे हुए है एवं हल्ला गुल्ला कर रहे है। पुलिस वाहन देखते ही सभी लोग भागना शुरू कर दिए। सशस्त्र बल के सहयोग से एक व्यक्ति को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम प्रदीप प्रसाद बताया। इनके दुकान में विधिवत छापामारी किया गया तो इनके दुकान से अंग्रेजी एवं टनाका कंपनी का देशी शराब बरामद किया गया। इस संदर्भ में सतबरवा थाना कांड सं0-131/24 दि0-26/10/24 बी0एन0एस0 एक्ट की धारा 275/292 एवं 47 (ए) एक्साइज एक्ट दर्ज किया गया।
- Advertisement -