---Advertisement---

पलामू: चेन स्नैचर्स का पता बताने वालों को 25 हजार का इनाम, पुलिस ने अपराधियों की तस्वीरें जारी की

On: July 23, 2025 11:28 AM
---Advertisement---

पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पलामू पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु ठोस पहल की गई है। इसी क्रम में एक “WANTED” पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अज्ञात बाइक सवार अपराधियों की सूचना देने वाले को ₹25,000 की नगद इनामी राशि देने की घोषणा की गई है। चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों के पूरे शहर में बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में आठ चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।

पलामू पुलिस की ओर से जारी पोस्टर

पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी। यह इनाम सटीक और उपयोगी सूचना देने वाले को दिया जाएगा, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी में मदद मिल सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now