पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में घटित चेन स्नेचिंग की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पलामू पुलिस द्वारा अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी हेतु ठोस पहल की गई है। इसी क्रम में एक “WANTED” पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें अज्ञात बाइक सवार अपराधियों की सूचना देने वाले को ₹25,000 की नगद इनामी राशि देने की घोषणा की गई है। चेन स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल अपराधियों के पूरे शहर में बैनर और पोस्टर लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में आठ चेन स्नैचिंग की घटनाएं हो चुकी हैं।
