पलामू: पुलिस ने डांसर हत्याकांड मामले में पूजा के प्रेमी समेत चार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हत्या में इस्तेमाल एक देसी कट्टा और फिरौती के 10 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। हत्या के लिए शूटरों को 60 हजार रुपये फिरौती की रकम दी गई थी। पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए पूजा के प्रेमी एवं शूटरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के करमा चेराई के रहने वाले पूजा के प्रेमी संदीप कुमार सिंह, बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले मुख्य शूटर पप्पू कुमार शर्मा, छतरपुर के करमा चेराई के रहने वाले रवि विश्वकर्मा, शूटरों से प्रेमी संदीप कुमार सिंह को मुलाकात करवाने वाले शुभम कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया और पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया।
डांसर पूजा कुमारी उर्फ सावित्री की हत्या प्रेम प्रसंग व लेन-देन के विवाद में हुई थी। उसके प्रेमी संदीप कुमार ने उसकी हत्या के लिए बिहार के शूटर को 60 हजार रुपये की सुपारी दी थी।