पिंटू कुमार
गढ़वा: गढ़वा जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट के प्रयास की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 21 दिन बाद खुलासा कर दिया है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी कट्टा, जिंदा कारतूस और लूट का सामान बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि झारखंड सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के शक्तिनगर में 15 नवंबर को करीब 20 लाख रुपये की लूट की घटना हुई थी, जिसका उद्भेदन यूपी पुलिस नहीं कर पाई थी। उसी गिरोह ने 29 नवंबर को नगर उंटारी में राधा कृष्ण ज्वेलर्स के संचालक पर गोली चलाकर लूट का प्रयास किया था।
घटना के बाद एसपी के निर्देश पर नगर उंटारी एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया। जिसमे गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार, नगर उंटारी एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह, मुख्यालय डीएसपी यशोधरा, नगर ऊंटारी पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार आजाद, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, भवनाथपुर थाना प्रभारी रजनी रंजन, विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, रमना थाना प्रभारी आकाश कुमार, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी,खरौंधी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम,डंडई थाना प्रभारी अनिमेष शांतिकारी,मेराल थाना प्रभारी विष्णुकांत,धुरकी थाना प्रभारी जनार्दन रावत,अमित प्रशांत,आदित्य कुमार नायक सहित पुलिस बल के जवानों को टेक्निकल सेल को शामिल किया गया। सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर गढ़वा पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से सोनभद्र जिले के शक्तिनगर से मुख्य आरोपी सोनू कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर राज कुमार और रोशन कुमार को भी दबोच लिया गया।
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने नगर उंटारी गोलीकांड के साथ-साथ यूपी में हुई 20 लाख रुपये की लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इस कार्रवाई में गढ़वा और नगर उंटारी के एसडीपीओ, डीएसपी, कई थाना प्रभारियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल की अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अपराधियों के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है और आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।














