---Advertisement---

सरायकेला में पशु तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, 34 पशु करवाए गए मुक्त; तीन तस्कर गिरफ्तार

On: June 6, 2025 3:35 AM
---Advertisement---

गिरिडीह: जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली ओपी की पुलिस ने बकरीद से पहले पशु तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तस्करी के लिए जा रहे 34 गोवंशीय पशुओं को जब्त कर गौशाला के हवाले कर दिया है।

सरायकेला-खरसावां एसपी को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो वीआइपी भट्टा के आसपास से पशु तस्करी का गोरखधंधा चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को 17 मवेशियों को हांक कर पैदल चांडिल की ओर से कपाली की ओर लाने के क्रम में दबोच लिया गया। गिरफ्तार तस्करों में चांडिल थाना क्षेत्र के चीलगू सलगाडीह निवासी रोहिना कर्मकार, चाकू हांसदा और कार्तिक लोहार शामिल हैं।

ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि फिर सूचना मिली कि दो मालवाहक गाड़ी से पशुओं की तस्करी की जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो सफेद रंग की गाड़ी को जब्त किया गया। इन गाड़ियों में 17 मवेशी लदे हुए थे। अंधेरे का फायदा उठाते हुए दोनों वाहनों के ड्राइवर फरार हो गए। सभी 34 मवेशियों को सुरक्षित रूप से स्थानीय गौशाला भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में चिन्हित कर गो-तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उनकी गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now