---Advertisement---

सिमडेगा: चुनाव को लेकर जांच और छापेमारी में पुलिस ने जब्त किए 2 करोड़ 40 लाख की अवैध सामग्री और पैसे

On: November 12, 2024 1:24 PM
---Advertisement---

सिमडेगा: विधानसभा चुनाव 2024 के अचार संहिता लागू होने के बाद से जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन लगातार जिले में अवैध सामग्री के विरुद्ध रेस रही। विधानसभा चुनाव के दौरान कोई भी धन या बाल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित न कर सके इसको लेकर सिमडेगा एसपी सौरभ ने इंटर स्टेट चेकपोस्ट के साथ 10 एसएसटी और 6 एफएसटी टीम प्रति नियुक्त की थी।

जहां यह टीम लगातार एक्टिव रही और 523000 रुपए नगद सहित 2 करोड़ 40 लाख रुपए के अवैध सामग्री इस टीम के द्वारा जांच और छापेमारी के दौरान जब्त किए गए। जिसमें नगदी सहित गांजा, अवैध शराब आदि शामिल हैं। एसपी ने बताए कि इंटर स्टेट चेकपोस्ट अभी लगातार जारी रहेगी ताकि सिमडेगा के रास्ते विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया को भी प्रभावित करने वाली सामग्री झारखंड में प्रवेश न कर सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now