झारखंड वार्ता न्यूज़
बरवाडीह(लातेहार):- अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुचिला पंचायत में सभी समुदाय के लोगों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च छिपादोहर, चेकनाका, भट्टीमुहल्ला, हंसराजटोला होते हुए कुचिला पंचायत पहुंचा, जहां पर दोनों समुदाय के लोगों के साथ विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राकेश सहाय ने की।

बीडीओ ने दोनो समुदाय के लोगो से कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही देना है। किसी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रशासन के साथ साथ छिपादोहर थाना को सूचित करें। साथ ही कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग सहयोग करें और आपसी भाईचारे का संदेश सबको दें।
