---Advertisement---

बरवाडीह: क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए आपसी भाईचारे का दें संदेश – थाना प्रभारी

On: January 20, 2024 2:54 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज़

बरवाडीह(लातेहार):- अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुचिला पंचायत में सभी समुदाय के लोगों के साथ विशेष बैठक की। इस दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च निकाला।

फ्लैग मार्च छिपादोहर, चेकनाका, भट्टीमुहल्ला, हंसराजटोला होते हुए कुचिला पंचायत पहुंचा, जहां पर दोनों समुदाय के लोगों के साथ विशेष बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राकेश सहाय ने की।

बीडीओ ने दोनो समुदाय के लोगो से कहा कि अफवाहों पर ध्यान नही देना है। किसी प्रकार की अफवाह की सूचना मिलने पर प्रखंड प्रशासन के साथ साथ छिपादोहर थाना को सूचित करें। साथ ही कहा कि आपसी सौहार्द बनाए रखते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लोग सहयोग करें और आपसी भाईचारे का संदेश सबको दें।

थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी इसलिए किसी एक समुदाय को लेकर धार्मिक या अन्य किसी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट करने से बचें। किसी प्रकार की अप्रिय, भ्रामक सूचना मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना देकर सहयोग करें। इस दौरान बैठक में दोनों समुदाय के विशेष लोग उपस्थित थे।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now