---Advertisement---

थानेदार ही निकला व्यवसायी से 35 लाख लूट कांड का गुनहगार, हुआ ऐसे गिरफ्तार!

On: January 12, 2025 5:05 AM
---Advertisement---

बिहार: किसी ने किसी कांड को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है। इसी बीच एक और नया मामला छपरा से प्रकाश में आने की खबर है। जहां एक थानेदार ने ही व्यवसायी से 35 लाख रुपए लूट लिये।इस घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी स्थानीय व्यवसायियों के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी। स्थानीय व्यवसायियों ने घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी।जानकारी मिलते हीं एसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए मकेर थाना के पुलिसकर्मियों की परेड करायी, जिसमें पीडित व्यवसाई ने मकेर के थानाधिकारी और ड्राइवर को पहचान लिया।। पुलिस अधीक्षक ने मकेर थानाध्यक्ष को तुरंत हिरासत में ले लिया लेकिन पुलिस का ड्राइवर भागने में सफल रहा।

मामला छपरा में मकेर में व्यवसाई से 35 लाख रुपए लूट का है।

बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग चल रही थी।इसी दौरान कोलकता का स्वर्ण व्यवसायी रोहन कुमार अलंकार मुजफ्फरपुर से बकाए के रुपये लेकर छपरा वापस लौट रहे थे। पुलिस ने गाड़ी जांच के क्रम में लाखों रुपए देखे और नियत डोल गया। थाना प्रभारी पर आरोप है कि उसने वाहन जांच के दौरान आभूषण व्यापारी से लगभग 35 लाख रुपए लूट लिए ।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। इस घटना में कुछ और पुलिस वाले शामिल हो सकते हैं उनकी भी पहचान की जा रही है। व्यवसाई के 35 लाख रुपए बरामद कर लिए गए हैं।

वहीं इस मामले में डीआईजी का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल मकेर के थानाधिकारी से कड़ी पूछताछ चल रही है। इस मामले में एसपी पीसी कर ज्यादा जानकारी देंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now