---Advertisement---

सीमा पार कर पाकिस्तान से गुजरात पहुंचा प्रेमी जोड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

On: October 9, 2025 6:41 PM
---Advertisement---

भुज: गुजरात के कच्छ जिले से भारत-पाकिस्तान सीमा के पास से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कच्छ के रतनपर गांव में बुधवार को ग्रामीणों ने एक संदिग्ध नाबालिग लड़का और लड़की को मंदिर के पास घूमते देखा, जिसकी सूचना तुरंत गांव के सरपंच ने स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राथमिक जांच में जो तथ्य सामने आए हैं, वे बेहद चौंकाने वाले हैं। दोनों किशोर पड़ोसी देश पाकिस्तान के रहने वाले हैं और अवैध रूप से भारत की सीमा में दाखिल हुए हैं। पकड़े गए लड़के की पहचान तोता (तारा) रणमल चुड़ी, उम्र लगभग 16 वर्ष, और लड़की की पहचान मीना (पूजा) करशम चुड़ी, उम्र करीब 14 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों थारपारकर जिले की इस्लामकोट तहसील के लसरी गांव के निवासी हैं और भिल समुदाय से संबंध रखते हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों हिंदू हैं।

टूटी फेंसिंग से किया बॉर्डर पार

पुलिस के अनुसार, दोनों नाबालिग प्रेमी टूटी हुई सीमा फेंसिंग के रास्ते भारत में दाखिल हुए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे एक-दूसरे से प्रेम करते हैं और परिवार की रजामंदी न मिलने पर घर छोड़कर भाग आए। यह प्रेमी जोड़ा भारत में सुरक्षित जीवन की तलाश में आया था।

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

हालांकि मामला मानवीय दृष्टिकोण से देखने योग्य जरूर है, लेकिन बॉर्डर से अवैध घुसपैठ की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। पुलिस अब खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर यह जांच कर रही है कि क्या यह मामला केवल प्रेम प्रसंग का है या इसके पीछे कोई गहरी साजिश भी छिपी हो सकती है।

क्या कहती हैं सुरक्षा व्यवस्था की खामियां?

इस घटना ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर कैसे दो नाबालिग बिना किसी रोक-टोक के सीमा पार कर भारत की जमीन तक पहुंच गए।

फिलहाल दोनों को बाल संरक्षण कानूनों के तहत हिरासत में रखा गया है, और मामले की जांच जारी है। इस पूरे घटनाक्रम ने प्रशासन को चौकन्ना कर दिया है और बॉर्डर एरिया में गश्त बढ़ा दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now