झारखंड वार्ता न्यूज़
लातेहार:- जिला के उपायुक्त और पुलिस कप्तान के निर्देश पर शनिवार को बरवाडीह थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। अगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बरवाडीह थाना क्षेत्र में भी लोगों में उत्साह है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। बरवाडीह थाना क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगहों पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता में फ्लैग मार्च निकाला गया।
