---Advertisement---

पुलिस अपनी तीसरी आंखों से रखेगी नजर, ड्रोन से होगी मोहर्रम के जुलूस की निगरानी..

On: July 29, 2023 10:52 AM
---Advertisement---

शुभम जायसवाल

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा):– जिला पुलिस प्रशासन की ओर से मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने को लेकर एक बड़ा इंतजाम किया गया है। मोहर्रम में निकलने वाले ताजिया जुलूस पर आसमान में ड्रोन कैमरे उड़ाकर नजर रखी जा रही है। शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी ने श्री बंशीधर नगर थाना परिसर से ड्रोन कैमरे की निगरानी में ताजिया के रूट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान एसडीपीओ ने थाना प्रभारी नीतीश कुमार सिंह व संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान शहर के विभिन्न गली मोहल्लों एवं चौक चौराहों पर ड्रोन कैमरा आसमान में उड़ाया गया। जिसकी निगरानी स्वयं एसडीपीओ कर रहे थे। आपको बता दें कि जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर मोहर्रम पर निकलने वाले ताजिया जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से हर तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पर्व पर निगरानी रखने के लिए ड्रोन कैमरों की व्यवस्था कराई गई है। साथ ही वीडीओ रिकॉर्डिंग की भी व्यवस्था की गई है। मोहर्रम पर्व को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन लगाए गए हैं। एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को लेकर ड्रोन कैमरे उड़ेंगे और श्री बंशीधर नगर क्षेत्र की हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। साथ ही चौक-चौराहों पर पुलिस प्रशासन की मुकलम व्यवस्था कराई गई है। पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल भी हर गतिविधियों पर नजर रखेगी। ड्रोन कैमरा से क्षेत्र का जायजा लिया गया।

गड़बड़ी करने वाले पकड़े जाएंगे

एसडीपीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में अगर कोई गलत करते हैं तो उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। ड्रोन कैमरा काफी कारगर साबित होता है। अंधेरे में भी ड्रोन कैमरा तस्वीर कैद कर सकता है। पुलिस की ओर से एक बड़ा इंतजाम मुहर्रम पर्व पर किया गया है। एसडीपीओ ने मोहर्रम पर शांति भाईचारा के साथ मनाने की अपील की है।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now