ज्योति अग्रवाल मर्डर केस में बहुत बड़ा ट्विस्ट, पुलिस जल्द करेगी खुलासा?
सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले के जमशेदपुर से सटे एनएच 33 पर चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा में सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल मर्डर केस में उस समय ट्विस्ट आ गया जब ज्योति अग्रवाल के पिता और मामा द्वारा पति रवि अग्रवाल पर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई। इसके बाद शक की सुई रवि अग्रवाल पर घूम रही है और खबर है कि पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से बहुत बड़ी सफलता हासिल की है। जिसका खुलासा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकती है।कयास लगाए जा रहे हैं कि मामले में पति रवि अग्रवाल को जेल भेज सकती है।
सूत्रों के मुताबिक हत्या का एफआईआर होते ही पुलिस की ओर से घटनास्थल से लेकर पंजाब होटल तक के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।इससे यह भी साफ हो सकता है कि होटल में वे लोग कब पहुंचे थे और साथ में और कौन-कौन था।
ज्योति के पिता प्रेम अग्रवाल का कहना है कि दोनों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था। ज्योति को रास्ते से हटाने के उद्देश्य से ही रंगदारी का मामला बनाया और पति को खुद ही रास्ते से हटा दिया।
एफआईआर दर्ज होने के बाद रवि अग्रवाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।मामले में पुलिस अभी अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। ज्योति के सिर से एक गोली बरामद हुआ है।
ज्योति उर्फ स्वीटी हत्याकांड में मात्र 24 घंटे के भीतर ही घटना की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। अब मामला उलटा होने के बाद से व्यापारी संगठन के लोग भी शांत नजर आ रहे हैं।
पूरे मामले को खुद सरायकेला-खरसावां एसपी देख रहे हैं।पूरे सरायकेला और जमशेदपुर प्रशासन इस घटना को उद्भेदन करने में टेक्निकल सेल के इस्तेमाल करते हुए कई बिंदुओं पर जांच कर सफलता पाने में कामयाबी हासिल की है। जिसकी खुलासा कभी भी प्रशासन कर सकती है।
सोनारी निवासी ज्योति अग्रवाल को रास्ते में रोक पति और बच्चे के सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी ।घटना को लेकर शुरू से ही शक की सुई इर्द-गिर्द घूम रही थी। घटित घटना को लेकर सांसद वरीय पुलिस अधीक्षक सहित पूरे जमशेदपुर के व्यवसायिक टीएमएच पहुंचे हुए थे। 72 घंटे को खुलासा करने के लिए प्रशासन को अल्टीमेटम दिया गया था।
- Advertisement -