---Advertisement---

झारखंड में भारी बारिश की संभावना, सभी डीसी को अलर्ट रहने का निर्देश

On: August 2, 2024 3:20 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड में हो रही भारी बारिश को देखते हुए गृह एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी डीसी को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है. होम डिपार्टमेंट द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि दो और तीन अगस्त को राज्य में भारी बारिश की संभावना है.


मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए जिलों में सुरक्षा के उपाए किए जाएं.

मौसम विभाग ने तीन अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. केंद्र के अनुसार, शनिवार को पलामू, चतरा, लातेहार और लोहरदगा में भारी बारिश की संभावना जताई है. आने वाले दो दिनों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है. चार और पांच अगस्त को राज्य में हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. छह और सात अगस्त को राज्य में फिर से भारी बारिश की संभावना है.

मौसम विभाग ने कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, रांची, खूंटी और सिमडेगा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, इन जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. देवघर और जामताड़ा जिले में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now