मेदिनीनगर:- सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) टीम ने डाल्टनगंज के प्रधान डाकघर में छापेमारी कर पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता डाकघर में होने वाले ‘ग्रामीण डाक सेवक’ में बहाली करवाने के लिए एक अभ्यर्थी से 15000 रुपए घूस ले रहा था।
अभ्यर्थी से संजय गुप्ता ने 25 हजार रूपए की डिमांड की थी। लेकिन बातचीत के बाद 15 हजार रुपए लेकर नौकरी दिलाने के लिए राजी हुआ था। इसकी जानकारी सीबीआई को मिली थी, जिसके बाद रणनीति के तहत, सोमवार को संजय गुप्ता को अभ्यर्थी ने जैसे ही रकम दी, रांची से आई भ्रष्टाचार निरोधक टीम (ACB) ने पोस्टल असिस्टेंट संजय गुप्ता को धर दबोचा। नियुक्ति के इस खेल में कौन-कौन शामिल है, सीबीआई इसकी जांच कर रही है।