
झारखंड वार्ता
गढ़वा:- गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने 55 पुलिस पदाधिकारियों का की पोस्टिंग, जिले के सभी थानो में थाना प्रभारियों की हुई पोषिटिंग। जिसमें_
1. राहुल सिंह को बिशुनपुरा थाना का बनाया गया थाना प्रभारी
2.अविनाश राज को बनाया गया थाना प्रभारी डंडा
3. असफाक आलम को बनाया गया रमना थाना का प्रभारी
4. गुलशन कुमार गौतम को बनाया गया कांडी थाना का प्रभारी
5. अनिल नायक को बनाया गया रंका का थाना प्रभारी
6. अनिमेष शान्तिकारी को बनाया गया खरौन्धि थाना का प्रभारी
7. रौशन कुमार बने केतार थाना के प्रभारी
8. नीलेश कुमार को हरिहरपुर ओपी का बनाया गया प्रभारी
9. आकाश कुमार को माझीयाओ थाना का बनाया गया प्रभारी
10. उपेंद्र कुमार को धुरकी थाना का बनाया गया प्रभारी
11. आदित्य कुमार को नगर उंटारी थाना का बनाया गया प्रभारी
12. कृष्ण कुमार बने भवनाथपुर थाना के प्रभारी
13. अमित कुमार को चिनियाँ थाना का बनाया गया प्रभारी
14. जनार्दन राम को डंडई थाना का बनाया गया प्रभारी
15. सुरेंद्र सिंह कुटिया को रामकंडा थाना का बनाया गया प्रभारी
16. अवधेश कुमार यादव को बरडीहा थाना का बनाया गया प्रभारी
17. अलीशा कुमारी को गढ़वा महिला थाना का बनाया गया प्रभारी
18. रेणुका किशकू को नगर उंटारी महिला थाना का बनाया गया प्रभारी
सभी को 24 घंटे के अंदर योगदान देने का दिया गया निर्देश।