सिल्ली :- सिल्ली एवं मुरी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से क्षेत्र में बिजली गुल रही बताते चले की सिल्ली सब स्टेशन में सिल्ली फीडर एवं रामपुर फीडर दोनों को अलग कर दिया गया है और सप्लाई क्षेत्र में अलग-अलग फिडर के द्वारा दिया जाता है वही शनिवार की रात्रि वज्रपात गिरने से रामपुर फीडर का दो इंसुलेटर फट गया।
जिससे रामपुर फिडर की सप्लाई क्षेत्र में बंद हो गई। रविवार को शाम को 15 घंटा बाद बिजली क्षेत्र में बहाल हुई। इस संबंध में एसडीओ से पूछने पर बताया कि शनिवार की रात्रि आसमानी बिजली गर्जन के साथ इंसुलेटर पर गिरी जिससे दो इंसुलेटर फट गया जिसको बनाने को लेकर रांची से कंपनी के मिस्त्री द्वारा बनाया गया तब जाकर क्षेत्र में बिजली बहाल की गई।