---Advertisement---

जापान में 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

On: November 9, 2025 4:05 PM
---Advertisement---

टोक्यो: जापान के उत्तरी तटीय क्षेत्र में रविवार को शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सुनामी की चेतावनी जारी की है। एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र इवाते प्रांत के तट से लगभग 70 किलोमीटर दूर, समुद्र की सतह से करीब 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 दर्ज की गई, जबकि जापान के स्थानीय भूकंपीय पैमाने पर इसे तीव्रता 4 के रूप में आंका गया।

भूकंप के बाद 1 मीटर (लगभग 3 फीट) ऊंची सुनामी की लहरें उठने की संभावना जताई गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने उत्तरी तटीय इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों से समुद्र तटों से दूर रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की अपील की है।

इवाते प्रांत के ओफुनाटो (Ofunato) शहर में प्रशासन ने तटीय क्षेत्रों के करीब 2,825 घरों के 6,138 निवासियों को एहतियात के तौर पर सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है।

फिलहाल किसी बड़े नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन एजेंसियां स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भूकंप के बाद आने वाले झटके (Aftershocks) की संभावना बनी हुई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now