मझिआंव (गढ़वा): गायत्री परिवार द्वारा मझिआंव नगर पंचायत क्षेत्र के चंद्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ में गुरु पूर्णिमा को लेकर गोष्टी की गई. इस दौरान तीन दिवसीय बृहद धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक नागेंद्र सिंह ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर गायत्री परिजनों के द्वारा तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है. जिसमे 19 जुलाई दिन शुक्रवार को सुबह 5:00 प्रभात फेरी निकाली जाएगी तथा प्रतिदिन की भांति गायत्री महामंत्र जाप, पूजा अर्चना एवं हवन यज्ञ होगा.
इसके पश्चात 20 जुलाई दिन शनिवार को 12 घंटे का गायत्री महामंत्र का अखण्ड जाप करते हुए पौधारोपण का कार्यक्रम किया जाएगा तथा 21 जुलाई दिन रविवार को सुबह 8:00 से हवन एवम परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य एवं गुरु माता भगवती देवी शर्मा का विशेष पूजन व आरती किया जाएगा.
श्री सिंह ने कहा कि इस धार्मिक अनुष्ठान में हवन यज्ञ के पश्चात उपस्थित गायत्री परिजन एवं श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. साथ ही भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में उतीर्ण छात्रों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा.उन्होंने सभी गायत्री परिजनों एवं स्थानीय लोगों से गायत्री शक्तिपीठ पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की.