गढ़वा :- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के बिशुनपुरा पंचायत स्थित ग्राम संध्या में शोभनाथ यादव के घर से लेकर डिहवार स्थान तक मुखिया प्रमिला देवी के द्वारा 2 लाख 41 हज़ार 900 रूपए की लागत से बनने वाली पीसीसी पथ की आधारशिला रखी गई। यह सड़क आम पब्लिक की बहुत पुरानी मांग थी। क्यूंकि इस रास्ते में तनिक भी बारिश हो जाने के बाद ग्रामीणों का आना जाना दुर्लभ हो जाता था। यह सड़क बनने से ग्रामीणों की एक बड़ी समस्या दूर होती नजर आ रही है। सड़क निर्माण की खबर के बाद आसपास के इलाकों के सभी लोगों ने मुखिया प्रमिला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव के प्रति आभार प्रकट किया।
मौके पर बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, मुंद्रिका यादव, रामप्रसाद यादव, उखमजी यादव, शोभनाथ यादव, रामधनी यादव, विपिन कुमार यादव, दिनेश कुमार यादव, सुनिल यादव, अनिल यादव, रामनाथ यादव, नारायण पाल, रामाधार शर्मा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन