---Advertisement---

95.2 प्रतिशत अंक लाकर बहरागोड़ा के पूर्वांचल की प्रणिता प्रधान ने बढ़ाया मान, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि करेंगे सम्मानित

On: May 31, 2025 9:01 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: बहरागोड़ा प्रखंड स्थित पूर्वांचल के लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय जयपुरा की छात्रा प्रणिता प्रधान ने 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर झारखंड में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है और बहरागोड़ा का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि ने प्रणिता प्रधान को बधाई दी है। उन्होंने प्रणिता प्रधान के माता झरना रानी प्रधान पिता स्वपन कुमार प्रधान को भी शुभकामनाएं दीं।


गौरव पुष्टि ने कहा कि प्रणिता प्रधान अपने विद्यालय के साथ साथ बहरागोड़ा प्रखंड को नाम रोशन किया इसलिए उन्हें विशेष सम्मान से नवाजा जाएगा।

गौरव पुष्टि ने यह भी कहा कि प्रणिता के पिता खेती बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं और अपनी कठिन परिस्थितियों के बावजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उनकी इस प्रेरणादाय भूमिका के लिए उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now