सिल्ली:- समाज कल्याण समिति मुरी सिल्ली की ओर से हिंडालको स्वर्णरेखा नदी के पावन तट पर छठ महापर्व के पावन बेला में श्रद्धालुओं के बीच स्टॉल लगाकर गुरुवार की संध्या में प्रसाद के रूप में फल वितरण एवं शुक्रवार की सुबह की बेला में सूर्य देव को अर्घ्य देने हेतु व्रतियों के बीच गाय का दूध समिति के सदस्यों द्वारा वितरण किया गया साथ ही श्रद्धालुओं के बीच चाय कॉफी का भी वितरण किया गया। इस पावन कार्य में पंचायत समिति सदस्य मुरी पूर्वी के अरविंद कुमार,कमलेश दुबे,प्रवीण पांडे, जयकांत मिश्रा,रमेश राय,भरत कुमार ठाकुर, राकेश सिन्हा,जितेश कुमार,जितेंद्र यादव,वीरेंद्र यादव,लालू यादव,राजेश यादव,शर्मानंद यादव, बुद्धा बनर्जी,छोटू,सोनू यादव,उमेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।