प्रशांत किशोर को निजी मुचलके पर सिविल कोर्ट से मिली जमानत
पटना: बीपीएससी परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ पटना गांधी मैदान में पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी के अध्यक्ष प्रशांत किशोर अनशन कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिन्हें रविवार सोमवार के देर रात्रि गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें कोर्ट में प्रस्तुत किया गया। जहां से उन्हें निजी मुचलको पर जमानत दे दी गई है।
पुलिस की ओर से इस मामले में साफ कहा गया है कि अवैध तरीके से धरना दिया जा रहा था. कई बार प्रशांत किशोर को नोटिस दिया गया था. पटना के गांधी मैदान थाने में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. जब वे नहीं माने तब उनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.
इधर खबरों के मुताबिक जब प्रशांत किशोर को पुलिस हिरासत में लेने आई तब उनके समर्थक और पुलिस के बीच झड़प हुई है पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया है। कार्यकर्ताओं का मोबाइल छीन लिया गया था। कार्यकर्ताओं का ऐसा आरोप है कि प्रशांत किशोर को थप्पड़ भी मारा गया है।
पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 15 गाड़ियां सीज की गई हैं. सबका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. 43 लोगों में से 30 का वेरिफिकेशन किया गया है. इसमें से पांच लोग पटना के हैं और व्यक्ति विभिन्न जिलों से हैं. सभी पार्टी विशेष के कार्यकर्ता हैं. इसमें से चार लोग जो मिले हैं वो राज्य के बाहर के हैं. तीन यूपी के हैं और एक व्यक्ति दिल्ली का है. कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि छात्र भी हैं लेकिन जिन 30 लोगों का वेरिफिकेशन हुआ है उसमें से कोई छात्र नहीं है.
प्रशांत किशोर को हिरासत में लिए जाने के बाद गांधी मैदान से निकलने वाले वाहनों की पुलिस ने एक-एक कर जांच की. जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जहां बैठे थे वहां आसपास में कई गाड़ियां लगी थीं. कई वाहनों पर जन सुराज का पोस्टर लगा था.
- Advertisement -