प्रयागराज:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज पत्रकार एल एन सिंह उर्फ पप्पू की चाकू मार कर हत्या की खबर है। इधर शाम को पत्रकार की हत्या की गई और पुलिस ने रात में आरोपी का एनकाउंटर कर दिया और उसे घायल हालत में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम विशाल बताया जा रहा है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
बताया जा रहा है की घटना सिविल लाइन से इलाके में हुई है। एल एन सिंह पत्रकारिता पेशे से जुड़े हुए थे. धूमनगंज थाना क्षेत्र के शकुंतला कुंज कालोनी के रहने वाले थे एल एन सिंह उर्फ पप्पू. वहीं परिजन इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. पत्रकार की हत्या के बाद पुलिस ने लगातार दबिश देनी शुरू की. पुलिस की दबिश के दौरान मुख्य हत्या आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई.










