---Advertisement---

महिंद्रा नई प्रीमियम एसयूवी ‘एक्सयूवी 7एक्सओ’ की प्री-बुकिंग 15 दिसंबर से

On: December 13, 2025 2:01 PM
---Advertisement---

ग्राहक 21 हजार रुपये देकर सुनिश्चित कर सकेंगे अर्ली बुकिंग सीक्वेंस

रांची:देश की अग्रणी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड ने अपनी हाई-टेक और प्रीमियम एसयूवी एक्सयूवी 7एक्सओ की प्री-बुकिंग 15 दिसंबर 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार, ग्राहक 21,000 रुपये की बुकिंग राशि जमा कर इस नई एसयूवी के लिए अग्रिम बुकिंग क्रम सुरक्षित कर सकेंगे।

कंपनी ने बताया कि प्री-बुकिंग के समय ग्राहक पसंदीदा डीलरशिप, ईंधन प्रकार और ट्रांसमिशन चुनने का विकल्प पा सकेंगे। एक्सयूवी 7एक्सओ दो इंजन विकल्पों—पेट्रोल और डीज़ल—में उपलब्ध होगी, साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे।
महिंद्रा ने प्री-बुकिंग को लेकर सभी अधिकृत डीलरशिप के अलावा अपने ऑनलाइन चैनल को भी सक्रिय कर दिया है, जहां ग्राहक अपडेट और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध:
Mahindra XUV 7XO – ब्रांड वेबसाइट, इंस्टाग्राम, ट्विटर, यूट्यूब, फेसबुक
हैशटैग: #XUV7XO #MahindraXUV7XO #Trendsetter #TheNewBenchmark #PreBookingsOpen

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now