साहिबगंज: मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भगैया उपरबंधा स्थित ऑक्सफोर्ड कैंब्रिज स्कूल में रविवार शाम लगभग 4 बजे खेलने के दौरान एक छह साल के बच्चे का सिर खिड़की के ग्रिल में फंस गया। स्कूल संचालक को इसकी सूचना मिलने पर ग्रिल काटकर छात्र को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर ने जांच करने के बाद छात्र को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
खैरबनी भगैया निवासी चार्लीस बास्की का पुत्र ताला बाबू प्री नर्सरी क्लास का छात्र था। स्कूल में ही हॉस्टल की व्यवस्था है। स्कूल के संचालक कुमार निशांत ने बताया कि रविवार को छुट्टी का दिन था। हॉस्टल के सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान ताला बाबू का सिर खिड़की के ग्रिल में फंस गया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रिल को कटवाया गया। अस्पताल लाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई।