गुमला: रेफरल अस्पताल सिसई में इन दिनों प्रत्येक दिन भारी संख्या में ग्रामीण अपना स्वास्थ्य जांच कराने पहुंच रहे हैं। दिन सोमवार को सैकड़ो की संख्या में प्रखंड के विभिन्न गांव से गर्भवती माता अपना इलाज कराने पहुंची जहां उन्हें विभिन्न कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

जांच कराने पहुंचे गर्भवती महिलाओं ने कहां की प्रत्येक माह के 9 तारीख को अस्पताल में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं का जांच किया जाता है। गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के लिए जरूरी फल फ्रूट्स की व्यवस्था परिसर के अंदर नहीं किया जाता है। इलाज कराने आए गरीब गर्भवती महिलाएं को फल फ्रूट के लिए टोकन बाहरी दुकान से दिया जाता है। गर्भवती महिलाओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं जांच कराने के लिए पहुंचती है, परंतु उन्हें सुविधा नहीं दिया जाता है, जिसके कारण घंटो पंक्ति में खड़ा होकर अपना पारी का इंतजार करना पड़ता है। सभी महिलाओं को फल फ्रूट्स के लिए टोकन भी नहीं मिल रहा है।
सार्वजनिक शौचालय सालों से है बंद
अस्पताल परिसर में बने सार्वजनिक शौचालय के बंद रहने से महिला और पुरुषों को शौचालय के पीछे ही मजबूरी में असुरक्षित तरीके से पेशाब और पैखाना करना पड़ता है।
