---Advertisement---

झारखंड में SIR की तैयारी तेज, ईआरओ-एईआरओ और बीएलओ को मिली खास जिम्मेदारी

On: September 12, 2025 11:31 AM
---Advertisement---

रांची: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) झारखंड के. रवि कुमार ने कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा पूरे देश में मतदाता सूची का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कराया जाना है। इसी कड़ी में झारखंड में भी तैयारी तेज कर दी गई है। आयोग की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और इन्हें तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

गुरुवार को सीईओ ने राज्यभर के सभी जिलों के ईआरओ, एईआरओ और उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि 17 सितंबर तक सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों का रेशनलाइजेशन पूरा कर रिपोर्ट जमा करनी होगी। साथ ही 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण की मतदाता सूची को वर्तमान मतदाता सूची से मिलान करने का कार्य अविलंब सुनिश्चित किया जाए।

सीईओ ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अधीनस्थ कंप्यूटर ऑपरेटरों और बीएलओ की ट्रेनिंग समय पर पूरी कर ली जाए। बैठक में पीपीटी के माध्यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान ध्यान रखने योग्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने जोर दिया कि एसआईआर के दौरान मतदाताओं को पूरी जानकारी दी जाए और स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने पर विशेष ध्यान दिया जाए।

2003 की सूची आम लोगों के लिए उपलब्ध

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 2003 में हुए विशेष पुनरीक्षण के बाद तैयार मतदाता सूची की कॉपी अब आम लोगों के लिए उपलब्ध करा दी गई है। यह सूची सीईओ, झारखंड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन देखी जा सकती है। राज्य के प्रत्येक मतदाता से अपील की गई है कि वे अपनी प्रविष्टि सूची में अवश्य जांच लें।

उन्होंने यह भी कहा कि जो मतदाता रोजगार या अन्य कारणों से झारखंड से बाहर रहते हैं और वहां की मतदाता सूची में जुड़ चुके हैं, वे संबंधित राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट पर जाकर भी अपना नाम देख सकते हैं। साथ ही 18 सितंबर 2025 से 2003 की मतदाता सूची की प्रिंट कॉपी बीएलओ, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालयों में देखने के लिए उपलब्ध रहेगी।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now