---Advertisement---

गुमला, खूंटी, सिमडेगा और चतरा को रेल नेटवर्क से जोड़ने की तैयारी, ये होंगे फायदे

On: January 18, 2025 11:12 AM
---Advertisement---

विजय बाबा               

गुमला: झारखंड के चार जिले – गुमला, खूंटी, सिमडेगा और चतरा जल्द ही देश के रेल नेटवर्क से जुड़ जाएंगे। ये जिले रांची रेल मंडल के अंतर्गत आएंगे। मिली जानकारी के अनुसार गुमला, खूंटी और सिमडेगा को रांची-लोहरदगा रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। चतरा को रांची-हजारीबाग रोड रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। झारखंड रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेआरआईडीसीएल) ने इस परियोजना के लिए सर्वे पूरा कर लिया है।

झारखंड सरकार ने इस परियोजना की रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को भेज दी है। मंजूरी मिलने के बाद डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। बताया जा रहा है कि नए रेल मार्ग में लोहरदगा से गुमला में 55 किमी, गुमला से सिमडेगा 43 किमी, हटिया से खूंटी 20 किमी और हजारीबाग से चतरा 42 किमी रेल लाइन बिछाने का काम होगा।

जेआरआईडीसीएल के अधिकारियों के मुताबिक इन जिलों को रेल नेटवर्क से जोड़ने से आदिवासी और नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों को बड़ा फायदा होगा। अभी लोगों के पास सड़क मार्ग ही एकमात्र विकल्प है, जिससे यात्रा में ज्यादा समय और पैसा खर्च होता है। इसके साथ रेल कनेक्टिविटी से व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। सिमडेगा के लोगों को अभी ट्रेन पकड़ने के लिए ओडिशा के राउरकेला या बानो स्टेशन जाना पड़ता है। इसी तरह, गुमला, खूंटी और चतरा के लोगों को भी ट्रेन के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर रहना पड़ता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now