ख़बर को शेयर करें।

रांची: राज्य के नवनिर्वाचित विधायकों को अब तक रहने के लिए आवास आवंटित नहीं किया गया है। विधायक आवास के लिए फिलहाल सूची ही तैयार हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि कई विधायकों ने एक ही आवास को लेने के लिए अपनी इच्छा जतायी है, जिस वजह से परेशानी हो रही है।

हालांकि, पहले भी जो विधायक रहे थे वो अभी उस विधायक आवास पर जमे हैं, वही कुछ हारे हुए विधायकों को भी आवास में रहने देना है या नहीं इस पर भी फिलहाल मंथन चल रहा है। भवन निर्माण विभाग ने विधायक आवास की पूरी सूची और विधायकों की लिस्ट राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष भेजी है वहीं, इसे अंतिम रूप दिया जायेगा।

इधर, राज्य के सभी 11 कैबिनेट मंत्रियों को बंगला देने की तैयारी तेजी से चल रही है। एचईसी स्मार्ट सिटी में बंगला बनकर तैयार है, जिसे फिनिशंग टच दिया जा रहा है। 15 जनवरी तक मंत्रियों का गृह प्रवेश कराने की तैयारी चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *