---Advertisement---

राधारमण महोत्सव आज से, तैयारियां पूरी

On: August 9, 2025 7:05 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- भक्ति,उत्साह और आध्यात्मिक उल्लास का संगम बनने जा रहा राधारमण महामहोत्सव आज से भव्य रूप में मुरी (कुटाम) में आरंभ होगा। इसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं और पूरा परिसर श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में रंग चुका है।इस नवदिवसीय महोत्सव में प्रतिदिन प्रातःकालीन मंगला आरती, संकीर्तन, वैदिक यज्ञ, श्रीकृष्ण लीलाओं का मंचन और विशिष्ट प्रवचन होंगे। देश-विदेश से पधारे प्रसिद्ध कथावाचक एवं वैदिक आचार्य अपने दिव्य वचनों से भक्तों को आनंदित करेंगे। इस वर्ष यज्ञ के मुख्य आचार्य महाराष्ट्र से आमंत्रित किए गए हैं, जबकि प्रमुख कथा-वाचक अंतरराष्ट्रीय वक्ता दास गदाधर दास प्रभु रहेंगे,जो अपनी मधुर वाणी में श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान कराएंगे। महोत्सव स्थल को आकर्षक रोशनी,पुष्प सज्जा और पारंपरिक अलंकरण से सजाया गया है। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण,चिकित्सा सुविधा विशेष व्यवस्था भी की गई है।आयोजकों का कहना है कि राधारमण महोत्सव का उद्देश्य केवल उत्सव मनाना नहीं,बल्कि समाज में भक्ति,सदाचार और संस्कारों का प्रसार करना है।यह महोत्सव जनमानस को आध्यात्मिक ऊर्जा देने के साथ-साथ भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर का सजीव अनुभव कराएगा।आज मंगलाचरण के साथ महोत्सव का शुभारंभ होगा,जिसमें हजारों भक्तगण के सम्मिलित होने की संभावना है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now