झारखंड वार्ता
महुआडांड़ (लातेहार):- प्रखंड अंतर्गत, ग्राम चटकपुर में बुधवार को उरम्बी जाने वाले चटकपुर छठ घाट एवं रास्ते की सफाई जेसीबी मशीन के द्वारा कराई गई। छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व माना जाता है। सफाई का खास ध्यान दिया जाता है। छठव्रतियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर सारी व्यवस्था की जा रही है। समाजसेवी सुभाष प्रसाद एवं रौनियार वैश्य समाज चटकपुर के सचिव हरिलाल गुप्ता ने बताया कि चार दिवसीय महापर्व पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जाएगा। इस सफाई कार्यक्रम में चटकपुर पंचायत के मुखिया रेखा नगेसिया, पंसस सुभाष केरकेट्टा, समाजसेवी सुभाष प्रसाद, चटकपुर के सचिव हरिलाल गुप्ता, दीनबंधु कुमार (सोनु), शिवपूजन प्रसाद, कन्हाई लाल गुप्ता, उमेश प्रसाद, अयोध्या राम समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूरे तन-मन के साथ सफाई की।
