---Advertisement---

रांची में छठ पूजा की तैयारी तेज, डीसी और एसएसपी ने घाटों का किया निरीक्षण

On: October 22, 2025 5:34 PM
---Advertisement---

रांची: राजधानी रांची में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धा और आस्था के इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। बुधवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन ने शहर के कई प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कांके डैम, राजभवन के समीप हटानिया तालाब, गोंडा डैम, कडरू तालाब, और धुर्वा डैम सहित कई स्थानों की तैयारियों की समीक्षा की।



निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने नगर निगम और पुलिस अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगर निगम सभी छठ घाटों की सफाई, लाइटिंग, पेयजल, अस्थायी शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करे, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो। डीसी ने कहा कि “छठ पूजा श्रद्धा, आस्था और स्वच्छता का प्रतीक है, ऐसे में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए और पूजा शुरू होने से पहले सभी घाट पूरी तरह तैयार रहें।”

वहीं, एसएसपी राकेश रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के दौरान महिला सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। सभी प्रमुख घाटों पर महिला पुलिसकर्मी, पुलिस बल और होमगार्ड की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, ड्रोन निगरानी, और ट्रैफिक प्रबंधन के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने तालाबों और डैमों में साढ़े तीन फीट से अधिक गहरे हिस्सों को बैरिकेडिंग कर घेरने का निर्णय लिया है, ताकि कोई भी श्रद्धालु गहरे पानी में न जा सके। इसके अलावा, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम भी घाटों पर तैनात रहेगी।

डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने छठव्रतियों से अपील की कि वे बच्चों को असुरक्षित या गहरे पानी वाले हिस्सों में जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि “प्रशासन की पूरी कोशिश है कि इस बार का छठ पर्व शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो।”

उपायुक्त और एसएसपी के निरीक्षण के बाद नगर निगम एवं पुलिस विभाग को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक, यातायात श्री राकेश सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती उर्वशी पांडेय, नगर निगम, पथ निर्माण, बिजली, पीएचईडी तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

रांची: चलती बस में लगी आग, 45 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, बाइक सवार की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

साउथ एशियन सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025: पहले दिन भारत का दबदबा, जीते 5 स्वर्ण समेत 14 पदक

स्पेशल कैंपेन 5.0: डीएवी स्कूल पिपरवार में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, सीसीएल ने डस्टबिन बांट कर छात्रों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

रांची: सैफ सिनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का भव्य आगाज, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन

रांची: सीसीएल, बरका-सयाल क्षेत्र में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

रांची: अंतरराष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर लौटी पूर्णिमा लिंडा का हुआ जोरदार स्वागत